छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी माओवादी कमांडर बामन और एक महिला माओवादी को मार गिराया है। इस कार्रवाई में एक इंसास राइफल और 12 बोर की एक बंदूक भी मिली है। यह कार्रवाई उस घटना के बाद हुई जिसमें नौ जून को कोंटा ASP आकाश राव गिरपुंजे एक आइईडी विस्फोट में शहीद हुए थे।
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि कुकानार थाने से लगभग 17 किलोमीटर दूर पेद्दारास गांव के दूमनपारा में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद बुधवार शाम को जवान सर्चिंग के लिए निकले। जैसे ही जवानों ने इलाके में प्रवेश किया, माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे लगभग आधे घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही। गोलीबारी थमने के बाद जब जवानों ने सर्चिंग की तो दो माओवादियों के शव बरामद हुए। मारे गए माओवादी की पहचान कमांडर बामन के रूप में हुई है।घटना स्थल से बरामद दूसरा शव एक महिला केडेर का है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट किया कि माओवादी अपनी हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं और अब उनसे कोई वार्ता नहीं होगी। बता दें कि पिछले 17 महीनों में बस्तर में 411 माओवादी मारे जा चुके हैं, जबकि 1400 से अधिक ने आत्मसमर्पण किया है।
क्या भारत और पाकिस्तान का सीजफायर जारी रहेगा?
इस साईट पर प्रकाशित सभी सामग्री का सर्वाधिकार © daytodaysnews.com के पास सुरक्षित है।