छत्तीसगढ़ के फॅमिली ढाबा मे खुलेआम परोसी और बेची जा रही है शराब

संवाददाता: शशिकांत
10-Jun-2025

छत्तीसगढ़ मे जहा शराब बंदी का वादा पूरा ना करने के कारण एक सरकार चली गई। वही सरकारी नियमों को ताक पर रख कर शराब का कारोबार रात भर चलता है। छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार जीला, ग्राम शंकरगढ़, नगर पंचायत रोहँसी से 4 किलोमीटर दूर खरतोरा लवन मुख्य मार्ग पर संचालित यादव  फॅमिली ढाबा मे खलेआम परोसी और बेची जाती है शराब,

होटल और ढाबा मे शराब बिकरी और परोसे जाने को लेकर खलेआम नियम की धजीय उड़ाने वालों के खिलाफ, संबधित विभाग के अधिकारी को भी शक के दायरे मे खड़ा करती है जो इनको अनदेखा करते है।

फिलहाल फॅमिली ढाबा मे खलेआम शराबियों का जंवाड़ा रहता है जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।      

SHARE


Day Todays News

को नि:शुल्क सब्सक्राईब करें


आज का सवाल

क्या भारत और पाकिस्तान का सीजफायर जारी रहेगा?

image
Yes
No

हमारे बारे में
सम्पर्क करें
नियम एवं शर्तें
निजता

इस साईट पर प्रकाशित सभी सामग्री का सर्वाधिकार © daytodaysnews.com के पास सुरक्षित है।