छत्तीसगढ़ मे जहा शराब बंदी का वादा पूरा ना करने के कारण एक सरकार चली गई। वही सरकारी नियमों को ताक पर रख कर शराब का कारोबार रात भर चलता है। छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार जीला, ग्राम शंकरगढ़, नगर पंचायत रोहँसी से 4 किलोमीटर दूर खरतोरा लवन मुख्य मार्ग पर संचालित यादव फॅमिली ढाबा मे खलेआम परोसी और बेची जाती है शराब,
होटल और ढाबा मे शराब बिकरी और परोसे जाने को लेकर खलेआम नियम की धजीय उड़ाने वालों के खिलाफ, संबधित विभाग के अधिकारी को भी शक के दायरे मे खड़ा करती है जो इनको अनदेखा करते है।
फिलहाल फॅमिली ढाबा मे खलेआम शराबियों का जंवाड़ा रहता है जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
क्या भारत और पाकिस्तान का सीजफायर जारी रहेगा?
इस साईट पर प्रकाशित सभी सामग्री का सर्वाधिकार © daytodaysnews.com के पास सुरक्षित है।