रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए 18 साल का इंतजार हुआ खत्म।

संवाददाता: संजय पाटील
04-Jun-2025

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए 18 साल का इंतजार हुआ खत्म। टीम बेंगलुरु पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने में हुई सफल। आरसीबी के खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. कोहली ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया और पहली बार खिताब जीतने पर फैन्स को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है. विराट ने सोशल मीडिया इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया और इस खिताबी जीत को ऐतिहासिक करार दिया. 

विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, "इस टीम ने सपने को संभव बनाया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा.. हमने पिछले 2.5 महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है. यह आरसीबी के प्रशंसकों के लिए है जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा. यह उन सभी वर्षों के दिल टूटने और निराशा के लिए है. यह इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के लिए किए गए हर प्रयास के लिए है. जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है..आपने मुझे आपको उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, मेरे दोस्त, लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा."

SHARE


Day Todays News

को नि:शुल्क सब्सक्राईब करें


आज का सवाल

क्या भारत और पाकिस्तान का सीजफायर जारी रहेगा?

image
Yes
No

हमारे बारे में
सम्पर्क करें
नियम एवं शर्तें
निजता

इस साईट पर प्रकाशित सभी सामग्री का सर्वाधिकार © daytodaysnews.com के पास सुरक्षित है।