दिल्ली-NCR में बहुत जोरदार आया भूकंप, बेड-दीवार सब हिले सुबह-सुबह कांप उठी धरती

संवाददाता: संजय पाटील
17-Feb-2025

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (आज) तड़के 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है. लोगों के मुताबिक भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए वहीं दहशत की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. इसका केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था. इसीलिए झटके इतना ज्यादा तेज महसूस हुए.एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. इस क्षेत्र के पास एक झील है, जहां हर दो से तीन साल में एक बार छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगते रहते हैं. उन्होंने कहा कि 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.अधिकारी ने बताया कि भूकंप आने पर तेज आवाज भी सुनी

गई.

SHARE


Day Todays News

को नि:शुल्क सब्सक्राईब करें


आज का सवाल

क्या मनमोहन सिंह का प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा था?

image
Yes
No

हमारे बारे में
सम्पर्क करें
नियम एवं शर्तें
निजता

इस साईट पर प्रकाशित सभी सामग्री का सर्वाधिकार © daytodaysnews.com के पास सुरक्षित है।