इस टनल से लोगों की जिंदगी आसान होगी और लैंडस्लाइड के कारण रास्ते बंद होने की समस्या कम होगी। अस्पतालों और कॉलेजों तक पहुंचने में जो कठिनाइयां होती थीं, वह भी कम होंगी। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र में उनकी सरकार बनने के बाद, 2015 में सोनमर्ग टनल का वास्तविक निर्माण कार्य शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर की सर्दियों में टनल से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया। कहा कि इस टनल के माध्यम से सोनमर्ग की कनेक्टिविटी बनी रहेगी और इस पूरे इलाके में टूरिज्म को नए पंख मिलेंगे। यह कनेक्टिविटी पूरे क्षेत्र के लिए एक नया युग लेकर आएगी। आने वाले दिनों में रोड और रेल कनेक्टिविटी के कई प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर में पूरे होने वाले हैं।
उमर अब्दुल्ला ने चुनाव शांतिपूर्वक और बिना धांधली के कराने पर भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की। उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शांति से चुनाव हुए। कहीं कोई धांधली और उपद्रव की शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय आपको, आपके साथियों और चुनाव आयोग को जाता है।'
इसके अलावा दूसरा वादा जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव का है। उन्होंने योग दिवस के मौके पर वादा किया था और 4 महीने के अंदर ही पूरा कर दिया। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उस वादे को पूरा करने का ही नतीजा है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए और मैं आप लोगों को बतौर मुख्यमंत्री संबोधित कर रहा हूं। यही नहीं उमर अब्दुल्ला ने चुनाव शांतिपूर्वक और बिना धांधली के कराने पर भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की। उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शांति से चुनाव हुए। कहीं कोई धांधली और उपद्रव की शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय आपको, आपके साथियों और चुनाव आयोग को जाता है।’
आपने एक बात और कही थी, जिस पर लोग खूब सवाल करते हैं। इसके आगे उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह सवाल जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का है। मेरा दिल यह कहता है कि आप अपने इस तीसरे वादे को भी जल्दी ही पूरा करेंगे और जम्मू-कश्मीर जल्दी ही रियासत की हैसियत फिर से पाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद भी कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। इस पर उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि इस तरह के सवाल ठीक नहीं हैं। अब्दुल्ला ने कहा था कि आखिर तब आप ऐसे सवाल क्यों नहीं करते, जब आपको जीत मिलती है। आपने जिन राज्यों में जीत हासिल की, उस पर तो सवाल नहीं उठाए। इसलिए इस तरह का विरोध ठीक नहीं लगता। वहीं इस पर बिफरी कांग्रेस ने उमर अब्दुल्ला पर भड़कते हुए कहा था कि आप तो मुख्यमंत्री बनने के बाद बदल गए हैं।
क्या मनमोहन सिंह का प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा था?
इस साईट पर प्रकाशित सभी सामग्री का सर्वाधिकार © daytodaysnews.com के पास सुरक्षित है।