कन्नौज रेलवे स्टेशन कानपुर 12-01-2025 : अमृत भारत योजना के तहत कन्नौज रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे निर्माणकार्य के दौरान भीषण हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे ने इत्र और इतिहास की नगरी को हिलाकर रख दिया। हादसे की हकीकत बताते हुए घायल ने कहा कि शटरिंग टूटने के बाद वह लोग आगे भाग रहे थे और पीछे से लिंटर गिर रहा था। कुछ ही देर में आधा लिंटर गिर गया और उसमें फंसकर 25 मजदूर घायल हो गए। ग्राम चौरा चांद निवासी मजदूर कमलेश ने बताया कि उसके गांव के 15 मजदूर लिंटर डालने के लिए आए थे। प्लेटफार्म नंबर एक की ओर तीसरे पिलर के पास की शटरिंग टूटने से लिंटर गिरा। जब तक संभालने का प्रयास किया, आगे की शटरिंग टूटने लगी और आधा लिंटर गिर गया। एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस वाहनों के चलते जीटी रोड से स्टेशन जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया। ऐसे में जीटी रोड से गुजरने वाले वाहन जाम में फंस गए। काफी देर तक जीटी रोड पर जाम लगी रही। राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार दोपहर करीब 2:20 बजे शटरिंग टूटने से 150 फीट लंबा लिंटर ढह गया। हादसे में 40 से अधिक मजदूर दब गए। देर शाम तक मलबे से 26 मजदूरों बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सात गंभीर घायलों में तीन को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। लिंटर गिरते ही ठेकेदार मौके से फरार हो गया। मलबे में करीब 14 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। देर शाम रेलवे ने दुर्घटना सहायता स्पेशल ट्रेन को भेजा। कानपुर मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडयन, डीआईजी जोगिंदर कुमार भी मौके पर पहुंचे। देर शाम को पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम वीणा सिन्हा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और निरीक्षण किया। गंभीर घायलों को दो-दो लाख और मामूली घायल मजदूरों को 50- 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि 20 मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं। इनका इलाज किया जा रहा है। तीन गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
क्या मनमोहन सिंह का प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा था?
इस साईट पर प्रकाशित सभी सामग्री का सर्वाधिकार © daytodaysnews.com के पास सुरक्षित है।