प्रशांत किशोर को पुलिस ने अनशन से उठाया, किया गिरफ्तार

संवाददाता: रामगोपाल शर्मा
06-Jan-2025

प्रशांत किशोर की तबीयत अनशन के दौरान बिगड़ रही थी। तबीयत देख कल डॉक्टरों ने बोलने पर लगा दी थी रोक । भाषण देने या लंबी बातचीत से उन्हें मना किया गया था ताकि कंठ नहीं सूखे। बीपीएससी परीक्षार्थियों की पुनर्परीक्षा की मांग और पेपर लीक के आरोपों के समर्थन में पीके आमरण अनशन पर थे। प्रशांत किशोर को पुलिस ने अनशन से उठाया और गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उनके साथ रहे तमाम प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गांधी मैदान से तितरबितर कर दिया। उन्हें एम्स ले जाने की बात बताई गई, लेकिन हंगामे को देखते हुए उन्हें कहीं और ले जाए जाने की जानकारी आ रही है। इस बारे में किसी के पास पक्की और औपचारिक जानकारी नहीं है। हाथ चलाए जाने के बाद हंगामे की आशंका को देखते हुए उन्हें नौबतपुर ले जाए जाने की सूचना आ रही है।

SHARE


Day Todays News

को नि:शुल्क सब्सक्राईब करें


आज का सवाल

क्या भारत और पाकिस्तान का सीजफायर जारी रहेगा?

image
Yes
No

हमारे बारे में
सम्पर्क करें
नियम एवं शर्तें
निजता

इस साईट पर प्रकाशित सभी सामग्री का सर्वाधिकार © daytodaysnews.com के पास सुरक्षित है।