संजय सिंह पर दो जगह से वोट देने और एफिडेविट में गलत जानकारी देने का दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया आरोप

संवाददाता: रामगोपाल शर्मा
03-Jan-2025

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है गुरुवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि संजय सिंह के कई विधानसभा क्षेत्र में नाम दर्ज है उन्होंने इसकी जांच करने की मांग की, उन्होंने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से इसका संज्ञान लेने का आग्रह किया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा जब संजय सिंह 2018 में राज्यसभा में पहुंचे तो उन्होंने अपने हलकान में बताया था कि उनका वोट हरी नगर विधानसभा में दर्ज है वही सुल्तानपुर नगर पालिका की मतदाता सूची में उनका और उनके परिवार का नाम शामिल है आगामी चुनाव के लिए उनका नाम नई दिल्ली और तिलक नगर विधानसभा की मतदाता सूची में भी दर्ज है चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को इस पर संज्ञान लेना चाहिए 4 जनवरी 2024 को उनकी पत्नी अनीता सिंह ने दावा किया था कि सुल्तानपुर विधानसभा से उनका वोट कट गया है 8 जनवरी 2024 को उन्होंने हलफनामा दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनका वोट सुल्तानपुर विधानसभा में दर्ज है 

दूसरी तरफ संजय सिंह ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि वह चुप नहीं बैठेंगे उन्होंने कहा मेरी पत्नी ने 4 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर में आवेदन दिया बीजेपी वाले सुल्तानपुर में जाकर वोटर लिस्ट चेक करें, सिर्फ मेरे माता-पिता का नाम है| मेरी पत्नी और मेरा नाम नहीं है साल 2013 में मैं आवेदन दिया था | उसके बाद नगर पालिका के चुनाव की सूची में मेरा नाम था | मैंने तो अपना नाम लिखकर दे दिया था कि मेरा नाम वहां से काट दो | फिर जिम्मेदारी चुनाव आयोग और प्रशासन की बनती है हम पूर्वांचलों का वोट नहीं काटने देंगे बीजेपी वाले विचलित होकर कुछ भी बोल रहे हैं

SHARE


Day Todays News

को नि:शुल्क सब्सक्राईब करें


आज का सवाल

क्या मनमोहन सिंह का प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा था?

image
Yes
No

हमारे बारे में
सम्पर्क करें
नियम एवं शर्तें
निजता

इस साईट पर प्रकाशित सभी सामग्री का सर्वाधिकार © daytodaysnews.com के पास सुरक्षित है।